अखिल भारतीय लोधा-लोधी-लोध समाज द्वारा आज 25 दिसंबर 2021 को मानस भवन में 21 वा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय जालम सिंह पटेल पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा की गई मुख्य अतिथि माननीय गोविंद सिंह राजपूत एवं विश्वास सारंग कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन एवं कोक सिंह नरवरिया कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष लोधा लोधी समाज द्वारा की गई अन्य मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के लोधा समाज के सभी विधायक प्रदुम सिंह, राहुल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, प्रहलाद लोधी, प्रेम शंकर वर्मा ने कार्यक्रम को शोभायमान किया. समिति के अध्यक्ष विजय सिंह लोधी जी ने बताया 450 रजिस्ट्रेशन युवक युवती द्वारा कराए गए कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय सिंह पड़रिया जी जिलाध्यक्ष महेश नरवरिया लोधी सुनील वर्मा हरिशंकर वर्मा जी राहुल लोधी संजय लोधी आदि उपस्थित रहे.
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / अखिल भारतीय लोधा-लोधी-लोध समाज का मानस भवन में 21 वा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया