आम सभा, धर्मेंद्र साहू, भोपाल : श्री सेवा संस्थानम वेलफेयर सोसाइटी ने 1100 क्वार्टर हनुमान मंदिर स्थित वृद्ध जनों को कंबल बांटे, विधायक पीसी शर्मा के मुख्य आतिथ्य में कंबल वितरण किया गया, वरिष्ठ समाजसेवी शांतानु शर्मा भी उपस्थित रहे समिति के अध्यक्ष लोकेश शर्मा के मार्गदर्शन में आज कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया.
समिति के सचिव दीपक नागर ने बताया हमेशा हमारी समिति सामाजिक कार्यों मैं अपना योगदान देती है हमेशा। समाज में एक अच्छा संदेश जाए श्रमदान जैसे भी कार्य करते हैं , वृक्षारोपण और समय-समय पर पर्यावरण के लिए भी संदेश जारी करते हैं पर्यावरण बचाना है और आने वाली पीढ़ियों के लिए हरा भरा माहौल बना रहे हम उसी विषय पर ज्यादा विशेष ध्यान देते हैं। आज कंबल वितरण कार्यक्रम में नंदन कुमार पांडे ,उधम सिंह , पंकज मिश्रा, रणधीर सिंह, एवं समस्त समिति के सदस्य गणों ने मिलकर कार्यक्रम को संपन्न बनाया.