आम सभा, भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में मध्य प्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग के उपाध्यक्ष सचिन चतुर्वेदी तथा भोपाल सिटी लाइव के प्रतिनिधियों के साथ सप्तपर्णी और गुलमोहर का पौधा रोपा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य कर रहे व्यक्तियों के साथ पौधरोपण करते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान का उद्देश्य वृक्षारोपण को जन आंदोलन का स्वरूप देना है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा अपने संकल्प के क्रम में प्रतिदिन पौधरोपण किया जाता है।
भोपाल सिटी लाइव समाज कल्याण के लिए बना 72000 सदस्यों का एक समूह है। समूह द्वारा भोपाल में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए चलाए गए अभियान के परिणाम स्वरूप भोपाल नगर निगम द्वारा ग्रुप को वर्ष 2020-21 में स्वच्छता एंबेसडर बनाया गया।
भोपाल सिटी लाइव ने कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंद लोगों को भोजन पहुंचाने रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करने ऑक्सीजन एंबुलेंस आवश्यक दवाइयां जरूरतमंदों को उपलब्ध कराने मैं सहयोग किया।