Monday , December 1 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / आपसी विवाद को लेकर युवक की हत्या करने वाले 08 आरोपियों को शाहपुरा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर किया गिरफ्तार

आपसी विवाद को लेकर युवक की हत्या करने वाले 08 आरोपियों को शाहपुरा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर किया गिरफ्तार

आम सभा, भोपाल : दिनांक 30.04.21 को फरि. मो. आसिफ ने थाना शाहपुरा आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 30.04.21 की रात्रि करीब 08 बजे वह अपने भाई तौसिफ के साथ मल्टी 53 से दावत खाकर अपनी मोटर सायकल से वापस आ रहा था कि मल्टी 12 नम्बर आंगनवाडी के सामने मल्टी व उसके आसपास रहने वाले सावन धारू, रोहित वरदेल, राजा वरदेल, शुभम गिरि, आकाश उर्फ चीनू, सुदा उर्फ विजय ढाकसे ने अचानक हमारी गाडी रोककर मेरे भाई तौसिफ पर हमला कर दिया जिसमें रोहित वरदेल ने सुअर पकडने वाले फंदे से तौसिफ का गला फंसाकर गिरा दिया और राजा नाम के लडके ने बके से तौसिफ के सिर में पीछे तरफ मारा तो वह फिर से वहीं पर गिर गया तो सावन धारू उर्फ सागर ने कई बार तौसिफ के पेट, सीने व गले में चाकू से मारा तथा वहीं पर खडे शुभम गिरि गोस्वामी, चीनू उर्फ आकाश तथा सुदा उर्फ विकाश ढाकसे ने लाथ मुक्कों से तौसिफ को मारा तथा वहीं पर खडी महिला सुधा गोस्वामी ने एक पत्थर उठाकर तौसिफ के सिर पर पटक दिया तथा सुधा की मां शीला बोली कि मारो साले को जान से खत्म कर दो।

मैं इन लोगों को इसीलिये जानता हूं कि सुधा के भाई व सावन धारू से अभी कुछ दिन पहले मेरे भाई तौसिफ का विवाद हुआ था लेकिन आपसी राजीनामा हो जाने से किसी ने भी पुलिस में रिपोर्ट नहीं करायी थी। इसी बात को लेकर इन लोगों ने मेरे भाई तौसिफ को मारकर हत्या कर दी है । फरि. आसिफ की रिपोर्ट पर अपराध क्र 340/21 धारा 147, 148, 149, 341, 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में एवं एसडीओपी मिसरोद अमित मिश्रा के कुशल नेतृत्व में तत्काल प्रथक प्रथक टीम गठित कर आरोपीगणों की तलाश हेतु लगाया गया था। उक्त गठित टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकरण के सभी आरोपिगणों को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू, बका व अन्य सामग्री जप्त किये गये हैं।

मृतकः- मो. तौसिफ पिता मो. फारूख उम्र 22 साल नि. गड्ढे वाली मल्टी हबीबगंज

नाम आरोपीगणः-

1. सावन धारू उर्फ सागर पिता शिवकुमार उम्र 21 साल नि. ब्लाक 81, जी 5 मल्टी इन्द्रा नगर

2. रोहित वरदेल पिता सुरेश वरदेल उम्र 24 साल नि. झुग्गी 105 गुलाब नगर शाहपुरा

3.राजा उर्फ बवंडर पिता सुरेश वरदेल उम्र 21 साल नि. सदर

4.शुभम गिरि गोस्वामी पिता बबलू गिरि उम्र 19 साल नि. ब्लाक 41, एस 1 मल्टी इन्द्रा नगर,

5. शुदा उर्फ विजय ढाकसे पिता कैलाश ढाकसे उम्र 20 साल नि. ब्लाक 6 एस 1 मल्टी इन्द्रा नगर

6.आकाश उर्फ चीनू वरदेल पिता बालकिशन उम्र 25 साल नि. 75 गुलाब नगर शाहपुरा भोपाल

7. सुधा गोस्वामी पत्नि आलोक गोस्वामी उम्र 30 साल नि. ब्लाक 62 जी 5 मल्टी इन्द्रा नगर

8. शीला बाई पत्नि श्री चुन्नूलाल लोधी उम्र 50 साल नि. ब्लाक 41/जी 1 मल्टी इन्द्रा नगर

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी महेन्द्र कुमार मिश्रा, निरीक्षक शहवाज खान अशोकागार्डन, उनि पवन सेन अयोध्या नगर, उनि नीलेश अवस्थी ऐशबाग, उनि गोविंद यादव गोविंदपुरा, उनि विजय त्रिपाठी अवधपुरी, उनि नवीन पाण्डेय, उनि रिंकू जाटव, उनि धर्मेन्द्र जाट, उनि. सउनि केपी मिश्रा, प्रआर महेश सोनी, आर. चन्द्रपाल सिंह, आर. सुनील रावत, आर. अतुल तिवारी, आर. संतोष मिश्रा, आर. राकेश चौरसिया, आर. प्रतीक , अजय पवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)