(मुकेश तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार)
ग्वालियर मध्य क्षेत्रीय ब्राह्मण महासभा द्वारा महा सभा के संस्थापक रामसेवक राजौरिया की स्मृति में उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए वरिष्ठ पत्रकार एवं जाने-माने समाजसेवी डॉ. केशव पांडे एवं समाजसेवी रघुवर दयाल पाठक का सम्मान किया गया| महासभा द्वारा संस्थापक रामसेवक राजोरिया की स्मृति में प्रतिवर्ष समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकार एवं समाजसेवियों का सम्मान किया जाता है| इसी क्रम में इस वर्ष वरिष्ठ पत्रकार एवं जाने-माने समाजसेवी डॉ. केशव पांडे एवं समाजसेवी रघुवर दयाल पाठक का को सम्मानित करते हुए सम्मान स्वरूप उन्हें शॉल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया|
विदित रहे महासभा द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर 10 विद्यार्थियों को सहयोग कर उनकी शिक्षा का खर्च उठाया जा रहा है, ब्राह्मण समाज के कमजोर लोगों के सहयोग हेतु महासभा द्वारा कई अन्य रचनात्मक कार्य भी किए जा रहें है| कार्यक्रम के आरंभ में महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र मरैया, सचिव शुक्ला, कोषाध्यक्ष पदम नारायण एवं अन्य पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया| इस अवसर पर महेश पाराशर, किशन मुदगल, महेश मुदगल, रामबाबू कटारे, विनोद कटारे, प्रकाश नारायण शर्मा, सुरेश शर्मा, राजेंद्र मुदगल संजय शर्मा एवं अन्य ब्राह्मण समाज के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे|