आम सभा, भोपाल : भोपाल में नाइट कर्फ्यू के दौरान पुलिस द्वारा सभी जगह की दुकान बंद कराई जा रही है इसी के तहत का जी के क्षेत्र में रात्रि 10:45 बजे पुलिस को सूचना मिली कि जहीर मौलाना की दुकान अल मदीना टी स्टॉल खुली है शिकायत मिलने पर काजी कैंप ड्यूटी में मौजूद उपनिरीक्षक संजय दुबे, सहायक उप निरीक्षक अरविंद जाट व प्रधान आरक्षक योगेश जोशी मौके पर गए तो जहीर के दुकान में जहीर के लड़के सावेज और सलमान तथा कुछ ग्राहकों ने चाय के गिलास पुलिस के ऊपर मारे और गर्म चाय सहायक उप निरीक्षक अरविंद जाए तो पर डाल दी। बता दें कि इसके साथ ही पुलिस वालों के साथ धक्का-मुक्की भी की गई और दुकान अंदर से बंद कर ली गई।
इसके साथ ही यह बात भी सामने आई है कि जहीर के दोनों लड़के और घर की महिलाओं ने ऊपर छत से ईट पत्थर से पुलिस वालों के ऊपर फेंक कर हमला भी किया जिसमें गंभीर रूप से पुलिसकर्मी घायल हुए और उनके हाथों और अन्य जगह गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस ने 16 आरोपियों पर मामला दर्ज कर किया है। मुख्य आरोपी जाहिर समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना शनिवार रात 11 बजे की है। आरोपी के परिजनों ने भी पुलिस पर घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट करने का आरोप लगाया है।