फिरोजाबाद : फिरोजाबाद जिले में प्रेमपुर के समीप खेतों में जा रही 33 हजार केवीए की हाईटेंशन लाइन के खंभे पर शनिवार सुबह एक युवक का शव लटका मिला। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पहुंची थाना नगला सिंघी पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को नीचे उतारा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
टूंडला के पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि युवक ने आत्महत्या की है और उसकी जेब से मिले आधार कार्ड के जरिये उसकी पहचान हुई। उन्होंने बताया कि मृतक आगरा जिले के खंदौली क्षेत्र के सेमरा गांव का सत्येंद्र जाटव है जो रविदास नगर, सैलई थाना रामगढ़ में रहता था। अधिकारी ने कहा कि युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है और इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है।