भोपाल। कोरोना काल में विभिन्न क्षेत्रों में सेवारत् कर्मवीरों को कोरोना योद्धा की संज्ञा दी गई। इस आपदा काल में साहित्य जगत के साहित्य सेवी भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने अपनी कलम से न केवल कोरोना योद्धाओं के सम्मान में साहित्य की रचना की बल्कि उस नकारात्मकता के वातारवण में सकारात्मकता की जोत जलाई। इन्हीं साहित्यकारों के अवदान के लिये इन्हें साहित्यिक योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। अवसर था अस्मि प्रकाशन द्वारा शहर की 23 महिला साहित्यकारों की उन रचनाओं का साझा संकलन ‘काव्य उपवन’ के प्रकाषन के पष्चात काव्य उपवन सम्मान समारोह 2021 के आयोजन का।
13 फरवरी 2021 को बाल कल्याण एवं बाल साहित्य शोध केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम की वरचुअल अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ रंगकर्मी के.जी. त्रिवेदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कोरोना काल में कलाक्षेत्र के लोगों ने जिस अंतराल को जिया है, वह अप्रत्याशित था। लेकिन इस माहौल में भी इन साहित्यकारों ने अपनी रचनाधर्मिता को निभाते हुए जो कार्य किया वह महिला सशक्तिकरण का अप्रतिम उदाहरण है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री महेश सक्सेना ने सभी 23 साहित्यकारों और काव्य उपवन के संपादकों को बधाई देते हुए, उनके साहित्यिक अवदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की। विशिष्टत अतिथि विपिन बिहारी बाजपेयी ने कहा कि नारी का सृजन इस संसार के रूप हमें परिलक्षित होता है।
मुख्य अतिथि डॉ. माया दुबे ने अपने वक्तव्य में कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि स्थापित, प्रगतिशील एवं नवागत साहित्यकार मिलकर इस कृति का हिस्सा बने, जिससे वरिष्ठ एवं नवागत साहित्यकारों को सिखाने-सीखने का अच्छा अवसर मिला। सारस्वत अतिथि डॉ. प्रीति प्रवीण खरे ने अपने विचार रखते हुए कहा कि लॉकडाउन में महिला साहित्यकारों ने इस समय का सदुपयोग करते हुए अपनी वैविध्यपूर्ण रचनाओं के माध्यम से समाज को सकारात्मकता का संदेश दिया है।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार साहित्यकार श्रीमती कीर्ति श्रीवास्तव किया। पुस्तक के संपादक मण्डल में शामिल अरविन्द शर्मा ने अतिथियों, रचनाकारों एवं मीडियाकर्मियों का आभार प्रकट किया और घोषणा की जल्दी ही अस्मि प्रकाशन का बाल कहानी साझा संकलन बाल उपवन प्रकाशित होगा। इस अवसर सभी सम्मानित रचनाकारों ने अपनी प्रतिनिधि रचना का पाठ किया। समारोह में उषा सक्सेना, डॉ. प्रभा मिश्रा ‘प्रज्ञा’, श्यामा गुप्ता दर्शना, जया आर्य, दुर्गा रानी श्रीवास्तव, डॉ. वर्षा चौबे, प्रतिभा श्रीवास्तव अंश, लीना बाजपेयी, सुनीता शर्मा, सुधा दुबे, करुणा श्रीवास्तव मधुलिका सक्सेना, सुषमा श्रीवास्तव, अर्चना निगम, डॉ. मौसमी परिहार, रीना मिश्रा, रुपाली सक्सेना, नीति श्रीवास्तव, मीना गोन्डे, शेफालिका श्रीवास्तव, शालिनी खरे, मृदुल त्यागी, नीलू शुक्ला को साहित्यिक योद्धा सम्मान से प्रशस्ति पत्र एवं पुष्प देकर सम्मानित किया गया।