– समाज सेवी दीपक दुवे द्वारा गरीबो को राशन एवं मास्क सेनिटाइजर वितरण
आम सभा, भोपाल : श्रद्धा इंडेन गैस एजेंसी संचालक एवं बैरसिया के वरिष्ठ समाज सेवी दीपक दुवे द्वारा इंडेन ग्राहक दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जिसमे सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन एवं इंडेन गैस के ग्राहकों को मास्क सेनिटाइजर मिठाई का वितरण एवं गरीब ग्राहकों को राशन का वितरण किया.
कार्यक्रम में नगर के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे उल्लेखनीय है कि समाज सेवी दीपक दुवे द्वारा कोविड 19 संक्रामक के समय हुए लॉक डाउन में भी नगर की गरीब जनता को मास्क सेनिटाइजर एवं राशन का वितरण घर घर जा कर किया गया था दीपक दुवे समाज सेवा के कार्य मे हमेशा से ही अग्रणी भूमिका निभाते चले आरहे है. नगर की जनता ने समाज सेवी दीपक दुवे का आभार व्यक्त किया है.