आम सभा, बैरसिया।
भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा की पुण्यतिथि पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी बैरसिया द्वारा कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उपस्तिथ सभी कांग्रेस जनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्वाजंलि दी और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की शपथ ली। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल ने कहा कि भोपाल की माटी के सपूत भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा का प्रदेश एवं समाज के लिए दिया योगदान सदैव अविस्मरणीय है और उनका त्याग मय जीवन हम सबको जन सेवा राष्ट्र उत्थान हेतू प्रेरित करता रहेगा।
ये लोग रहे मौजूद
पिछड़ा वर्ग प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रमेश साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन सिंह ठाकुर, कांग्रेस जिला ग्रामीण कार्यवाहक अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा, जिला ग्रामीण कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष लोकेश दाँगी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल, मंडल अध्यक्ष दशरथ दाँगी, कांग्रेस युवा नेता अंकुर राणा सहित कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।