Saturday , March 15 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना अंतर्गत 9 करोड़ किसानों को 18 हजार करोड़ हितलाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन अटल विहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई

प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना अंतर्गत 9 करोड़ किसानों को 18 हजार करोड़ हितलाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन अटल विहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई

आम सभा, बैरसिया।


प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना अंतर्गत देश के किसानों परिवारों के बैंक खातों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाइन 18 करोड़ रुपये की राशि एक क्लिक में ट्रांफर करने एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.अटल विहारी वाजपेयी की जयंती मनाने के लिए जनपद पंचायत बैरसिया के ग्राउंड में 25 दिसम्बर को कार्यक्रम आयोजित किया गया

कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री द्वारा कन्याओं की पूजा कर किया गया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के 9 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ रुपये की राशि एक क्लिक कर ऑनलाइन ट्रांफर की और देश के किसानों को वर्चुअली संबोधित कर ऑनलाइन संबाद भी किया

अटल बिहारी वाजपेई की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री ने भारत रत्न स्व,. अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम स्थल पर बड़ी एलईडी लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सीधा प्रसारण के माध्यम से कार्यक्रम देख प्रधानमंत्री ने एक बटन से 9 करोड़ किसान भाइयों के खाते में 18हजार करोड़ से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की वही विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को कपिलधारा योजना में 528 हितग्राहियों को मंच से आदेश की प्रतियां का वितरण, प्रधानमंत्री आवास के 50 हितग्राहियों को सूचना पत्र तथा वन अधिकार पट्टा व संबल योजना के अंतर्गत लाखों रुपयों का लाभ हितग्राहियों को उनके बैंक खातों में सीधा ट्रांसफर किया गया वन विभाग की एकलव्य योजना के अंतर्गत जो दूर अंचल क्षेत्र के तेंदूपत्ता संग्राहक बंधु हैं उनके बच्चों को जो धन के अभाव में आगे पढ़ाई करने से वंचित रह जाते हैं उनको भी लाखों रुपए का इस अवसर पर वितरण किया गया तथा नगरपालिका के 127 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत उनके खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से एक -एक लाख की राशि का अंतरण भी किया

इस अवसर पर

क्षेत्रय विधायक विष्णु खत्री पूर्व नपा अध्यक्ष राजमल गुप्ता पूर्व जिला ग्रामीण अध्यक्ष गोपाल सिंह मीणा वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश शर्मा पर्वत सिंह पटेल भाजपा जिला ग्रामीण महामंत्री राजमल कुशवाह सुनील जाटव जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष कुबेर सिंह गुर्जर नगर मंडल अध्यक्ष आशीष सारडा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव हरसिद्वि मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा नजीराबाद मंडल अध्यक्ष विजय सक्सेना एस डी एम राजीव नन्दन श्रीवास्तव एस डी ओ पी के के वर्मा तहसीलदार राजेन्द्र पॉवर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत उपेन्द्र सेंगर वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेन्द्र चौहान मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री निरुपमा शाह सहित खंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी किसान स्व सहायता समूह की महिलाएं एवं भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)