आम सभा, बैरसिया।
अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर श्रीमद भागवत कथा आयोजन समिति बाल विहार बैरसिया की बैठक गुरुवार को साहू मंदिर पर आयोजित की गई बैठक मे आयोजन समिति सदस्य शिवम रत्नाकर डॉ रामप्रकाश दुवे, सरदार नरवरिया, भुवनेश्वर शर्मा, फत्तू लाल कुशवाह, पप्पू भैया, संतोष शर्मा, विकाश दुवे, अशोक मल्होत्रा, ऋतुराज सेन, मनोज घाटे सहित गणमान्य नागरिकों ने राकेश शर्मा को सर्व सम्मति से अध्यक्ष चुना गया।
श्रीमद भागवत आयोजन समिति बालविहार बैरसिया के नव निर्वाचित अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया 29 दिसम्बर से 4 जनवरी तक स्थान बाल विहार बैरसिया में कथा वाचक पंडित प्रफुल्ल नागर के मुखारविंद से समय 1 बजे से 5 बजे तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा।
श्रीमद भागवत कथा की कलश यात्रा 29 दिसम्बर स्थानीय सांवलिया मंदिर से सुबह 10 बजे प्रारम्भ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई कथा स्थल बालविहार आएगी श्रीमद भागवत कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों ने नगर की जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ अर्जित करे।