आम सभा, संजय नेमा, भोपाल। सांई धाम मंदिर नेहरू नगर के संस्थापक संत मंगलम का कल देर रात निधन हो गया जिनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर नेहरू नगर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई भदभदा विश्राम घाट पहुंची यहाँ पर उनके बड़े पुत्र प्रभात सोनी ने मुखाग्नि दी
इस अवसर पर उमाशंकर गुप्ता, रमेश शर्मा, गुटटू भैया प्रमोद नेमा महंतअनिलानंद संत वैभव भटेले घनश्याम बाबा सहित बड़ी संख्या में संत जी के अनुयायी राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में काम करने वाले समाजसेवी उपस्थित थे।