आम सभा, हिमांशु सिंह, भोपाल। कोविड-19 के दौरान भोपाल हाट परिसर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दिनांक 06.11.2020 से 11.11.2020 तक दीपोत्सव मेला-2020 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें म.प्र. के विभिन्न जिलों के स्व-सहायता समूह अपने उत्पाद यहां लेकर विक्रय एवं प्रदर्षन करेंगें।
जिसमें उज्जैन से बांग प्रिन्ट कपडंे़, देवास से लेटर आयटम, टीकमगढ़ से चादर, रायसेन नाईट लेम्प एवं जूट बैंग, भोपाल से ज्वेलरी कपडे, हरदा से ज्वेलरी कपडे, खरगोर से महेष्वर साड़ी सूट, मन्दसौर मीनकारी ज्वेलरी, छतरपुर से मिटटी के बर्तन मिटटी के तवे मिटटी की कढ़ाई एवं टेराकोटा आदि सामग्रीयां भी उपलब्ध रहेगी।
उपरोक्त के अलावा भोपाल हाट परिसर में विभिन्न ब्यंजनों का आनंद भी लिया जा सकता है। मेला समाप्ति दिनांक 11.11.2020 को होना है। मेले का खुलने का समय दोपहर 02 बजे से रात्रि 10.00. बजे तक है।