• थाना कोहफिजा पुलिस द्वारा सायकिल चोरी का पर्दाफाश
• चोरी गई सायकिल एंव घटना में प्रयुक्त कार जीप कंपनी की कुल कीमती -20,09,000 /-रुपये
आम सभा, भोपाल। फरियादी धनराज साहू पिता स्व. काशीराम साहू उम्र 64 साल निवासी म.नं. 20 आदित्य एवेन्यू फेस 01 एयरपोर्ट रोड कोहेफिजा भोपाल ने रिपोर्ट किया मेरी बेटी की HERCULES कंपनी की सायकिल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर थाना कोहेफिजा में अपराध क्र. 683/20 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
दौराने विवेचना घटना स्थल के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये जिसमें आरोपियों को वारदात को अंजाम देते हुए देखा गया, जिनकी तलाश हेतु थाना कोहेफिजा पुलिस टीम व मुखबिरों को लगाया गया। CCTV फुटेज में आये हुलिये के आधार पर तलाश किया गया जिसके अनुसार आरोपी अतुल कुजुर को घेराबंदी कर पकडा गया तथा उसकी निशादेही में साथी यशवंत मीणा को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में चोरी गयी सायकिल व घटना में प्रयुक्त कार को बरामद किया गया है।
तरीका वारदात :– आरोपी यशवंत आदित्य एवेन्यू फेस 01 एयरपोर्ट रोड कोहेफिजा भोपाल में रहता है जो कि अतुल कुजुर निवासी गाँधीनगर का दोस्त है कुछ दिन पहले यशवंत ने अतुल को पैसे उधार दिये थे जब यशवंत ने अतुल से उधारी के अपने पैसे माँगे जो नहीं देने पर यशवंत ने अतुल के साथ चोरी करने की योजना तैयार की तथा अपने मुताबिक योजना के अनुसार घटना को अंजाम दे दिया।
साथ ही चोरी की गयी सायकिल को बेचने के लिए OLX पर डाल दी थी । जिसको प्रवीण बैरागी द्वारा OLX पर खरीदने बाद पेश करने सायकिल जप्त की गई।
पकडे गये आरोपी का नाम :-
01. यशवंत मीणा पिता रघुवीर मीणा उम्र 22 साल निवासी म.नं.52 आदित्य एवनेयू फेस 01 एयरपोर्ट रोड थाना कोहेफिजा भोपाल ( B.E. की पढाई RKDF कालेज से कर रहा है)
02. अतुल कुजूर पिता नरेश कूजूर उम्र 21 साल निवासी सुविध विहार कालोनी थाना गांधीनगर भोपाल (BBA की पढाई जवाहर लाल नेहरु कालेज श्यामला हिल्स भोपाल से कर रहा है)
बरामद मशरुका- 01 HERCULES कंपनी की सायकिल एंव घटना में प्रयुक्त कार जीप कंपनी कुल कीमत-20,09,000 /-रुपये
साराहनीय योगदान :- थाना कोहेफिजा के सउनि नरसिंह राजपूत , प्रआर.712 दुर्गाप्रसाद , प्रआर.165 जगदीश आर. 3255 संतोष ,आर. 2818 विनेश तिवारी की मुख्य भूमिका रही.