Wednesday , February 5 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल / पिपलानी पुलिस द्वारा 02 गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर 10 किलो गांजा किया बरामद

भोपाल / पिपलानी पुलिस द्वारा 02 गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर 10 किलो गांजा किया बरामद

– तस्करों ने गांजा तस्करी के लिए कार के ऊपर बना रखा था गुप्त चेम्बर

आम सभा, भोपाल। थाना पिपलानी टीम द्वारा स्ट्रीम कार के पीछे की डिक्की मे गुप्त चेम्बर बनाकर मादक पदार्थ गांजा आन्ध्र प्रदेश से लाकर शहर के अलग अलग क्षेत्र मे सप्लायर करने वाले आरोपी दिनेश वर्मा, चेतन शर्मा, बैनी प्रसाद गौर से 50 किलो गांजा जप्त किया गया था।

विवेचना के दौरान उक्त आरोपीयो ने पूछताछ पर विकास कैथवास उर्फ विक्की का नाम बताया गया था, जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी, मुखबीर की सूचना पर दिनांक 01 नवम्बर 2020 वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिले में मादक पदार्थ विक्रेताओं के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।

जिस पर थाना प्रभारी पिपलानी निरीक्षक चैन सिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन मे एक टीम गठित की गई टीम द्वारा आज दिनांक 01.11.2020 को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि अजन्ता काम्पलेक्स चौराहा इन्द्रपुरी लेवर काँलोनी के पास में 2 व्यक्ति एक 800 कार से आंध्रप्रदेश से गांजा लेकर आये है जिन्होनें कार में ऊपर एक गुप्त चेम्बर बना रखा है कि सूचना पर टीम को अजन्ता काम्पलेक्स चौराहा इन्द्रपुरी लेवर काँलोनी में एक 800 कार क्रमांक MP 20 FA 6052 संदिग्ध हालत में खडी मिली जिसमें 02 व्यक्ति बैठे दिखे जिन्हे घेराबंदी कर पकडा कार की सूक्ष्मता से तलाशी लेने पर कार के ऊपर खोलकर देखा तो एक गुप्त चेम्बर बना मिला जिसमें 2-2 किलो के 5 पैकेट कुल 10 किलो गांजा कीमती करीबन 2 लाख रूपये का मिला जिसें मय कार के जप्त कर कुल मशरुका 250000 रुपये, कार सहित 02 आरोपीयों को गिरफ्तार कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई आरोपियो से गांजा खरीदने वालो के संबंध में पूछताछ जारी है ।

आरोपी विकास कैथवास उर्फ विक्की के ऊपर पूर्व से 19 वाहन चोरी के भोपाल जिले के अलग अलग थानो मे अपराध पंजीबध्द है । एवं आरोपी जुबेर खान 10 दिन पूर्व ही गांजा के अपराध मे जिला जेल विदिशा से रिहा हुआ है ।

गिरफ्तार आरोपी :-

1- विकास कैथवास उर्फ विक्की पिता महेश कैथवास उम्र 32 साल नि ग्राम विजनवाडा पिपरिया जिला, होशंगाबाद हाल म.न. 140 इमलिया बायापास रोड सूखी सेवनिया भोपाल।

2- जुबेर खान उर्फ फिरोज पिता चांद खान उम्र 36 साल नि म.न. 163 केम्पस नबंर 12 बैरागढ भोपाल।

इस सम्पूर्ण कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक गोविंदपुरा संभाग अंकित जायसवाल भा.पु.से. के कुशल नेतृत्व मे थाना पिपलानी निरीक्षक चैन सिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में उनि नरेन्द्र बेलवंशी, प्र.आर.1482 बिजेन्द्र डायमा, आर. 3624 जितेन्द्र सिंह दांगी, आर.3178 ब्रजेश सिंह, आर.316 भागवत कुशवाहा, आर.375 हेमन्त कुमार, आर.2687 विजय चौधरी, आर.1332 हरिबाबू, का विशेष एवं उल्लेखनीय योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)