AAMSABHAसंजय नेमा, भोपाल ।
रामकली गौ संरक्षण केन्द्र द्वारा आज हलाली डेम स्थित गौशाला मे गौ काष्ठ बनाने की एक ओर मशीन का शुभारंभ अध्यक्ष प्रहलाद दास मंगल एवं सचिव प्रमोद नेमा ने पूजा अर्चना कर किया।
वर्तमान में एक मशीन से गौशाला में गौ काष्ठ बनाई जा रही थी लगभग पंद्रह सौ गौधन से रोजाना निकलने वाले गोबर से प्रतिदिन दो ढाई कुंटल लकड़ी ही बन पाती थी एक मशीन और हो जाने से अब रोजाना पांच क्विंटल लकड़ी बनना शुरू हो जायेंगी जो भोपाल के तीनों शमशान घाट छोला, सुभाष नगर, भदभदा विश्राम घाट में प्रदाय की जायेगी
इस अवसर प्रह्लाद मंगल, प्रमोद नेमा, सुरेश नाथ, राम बाबू, प्रकाश, नरेश सहित गोशाला के अन्य लोग उपस्थित थे।