आम सभा, अशोकनगर। ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामवासियो को स्वच्छ जल के महत्व,पेयजल स्त्रोतों से प्राप्त जल गुणवत्ता परीक्षण करने, पेयजल स्त्रोतों का नियमित क्लोरीनेशन करने एवं दूषित पानी के पीने से होने वाली बीमारियों व उसकी रोकधाम की जागरूकता के उद्देश्य से अशोकनगर जिले में 10 अक्टूबर तक विशेष पेयजल परीक्षण व स्वच्छ्ता पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
अशोकनगर जिले के चंदेरी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम नारोन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका को पेयजल परीक्षण एवं इसके उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। साथ FTK वितरण कर प्रशिक्षण दिया गया। जिससे हर ग्राम में ग्राम बसियो द्वारा अपने स्रोत का परीक्षण किया जा सके।
आगामी 10 अक्टूबर तक जिले के सभी चार विकासखण्डो के चयनित ग्रामो में विभाग द्वारा इस पखवाड़े की अवधि में उन ग्रामो का चयन किया गया है।जिनमे जल जीवन मिशन के अंतगर्त इस वर्ष सम्पूर्ण ग्राम के प्रत्येक परिवार को क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन का लाभ दिए जाने की कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके अतिरिक्त सांसद आदर्श ग्राम व गत वर्ष मुख्यमंत्री ग्राम नल जल योजना के अंतर्गत पूर्ण की गई पेयजल योजना वाले ग्राम सम्मिलित है।
कार्यक्रम में आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक मीरा मिश्रा, प्रधान अध्यापक नरेंद्र गोस्वामी, विकासखण्ड समन्वयक अविनाश गोस्वामी,अबध गुप्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका उपस्थित रहे।