आम सभा, विशाल सोनी, चंदेरी।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचारक चेतन भार्गव पर आरोन मे दर्ज हुए प्रकरण के विरोध मे मंगलबार को नगर के युवा एवं सभी समाज सेवी कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रह मंत्री के नाम चंदेरी अनुविभागीय अधिकरी को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में इनका आरोप था, कि लॉक डाउन के समय मे राजनैतिक व्यक्तियों द्वारा गांव गांव व नगर जाकर लोगों की भीड़ एकत्रित कर लॉकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा है और शासन को इसकी पूर्ण जानकारी भी रहती है.
परंतु प्रशासन मे बैठे उन अधिकारियों को ये सब दिखाई नहीं देता और ना ही ऐसे संबंधित व्यक्ति और राजनेताओ पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। इससे स्पष्ट होता है कि चेतन जी भार्गव द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्यो के विरुद्ध दर्ज प्रकरण (F. I. R) द्वेषपूर्ण एवं षड्यंत्रकारी है। उनके विरुद्ध घटित इस प्रकार की घटना से सभी समाजसेवी कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवकों के ह्रदय को ठेस पहुँची है उन्होंने ये भी कहा कि चेतन भार्गव एवं स्वयंसेवकों पर दर्ज झूठे प्रकरण को जल्द से जल्द वापस लिया जाए।
बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं आम नागरिक शामिल हुए सौरभ जैन भयंकर पुनीत साहू विवेक राठौर राजेश जैन बारी शुभम तिवारी अनुराग सिंह रवि कोली सुनील कोली राजेश ओझा रुपेश साहू रूपेश धावरी युवराज सिंह भव दीप शर्मा नरेंद्र कोली आदि कई समाजसेवी उपस्थित होकर ज्ञापन सौंपा.