आम सभा, बैरसिया ।
नगर पालिका परिषद बैरसिया द्वारा बुधवार को जनपद पंचायत सभाग्रह में प्रधानमंत्री वेंडर आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना के सम्बंध में कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा एनआईसी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शहरी पथ विक्रेताओं से संवाद किया गया|
कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री निरुपमा शाह ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के सम्बंध में विस्तार से बताते हुए कहा कि नगरीय निकाय बैरसिया क्षेत्र में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्म निर्भर योजना में 354 शहरी पथ विक्रेताओं को पंजीकृत किया गया है जिनमे से 182 पथ विक्रेताओं के द्वारा 10 हजार रुपये की कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान किये जाने हेतू आवेदन प्राप्त हुए है 165 प्रकरणों में बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत की कार्यवाही की जा चुकी है तथा 52 शहरी पथ विक्रेताओं को कार्यशील पूंजी ऋण दस हजार रुपये उनके खाते में उपलब्ध करा दी गई है|
क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि देश मे फैली कोरोना महामारी के बाद लॉक डाउन लगने से ज्यादातर काम धंधे ठप्प पड़ गए इसलिए छोटे पथ विक्रेताओं को लाभ देने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 1 जून 2020 को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री वेंडर आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना शिरू करने का फैसला लिया इस योजना के अंतर्गत देश के छोटे सड़क विक्रेताओं को अपना स्वयं का काम नए सिरे से शिरू करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा दस हजार रुपये तक का लोन मुहैया कराया जा रहा है इस योजना का लाभ देश के सभी छोटे सड़क विक्रेताओं को मिलेगा|
उन्होंने कहा कि इस योजना एवं अभियान का उद्देश्य 130 करोड़ भारतवासियों को आत्मनिर्भर बनाना है ताकी देश का हर नागरिक संकट की इस घड़ी में कदम से कदम मिलाकर चल सके और कोविड 19 जैसी महामारी को हराने में अपना योगदान दे सके और एक समृद्व और संपन्न भारत के निर्माण में आत्मनिर्भर भारत अभियान निश्चित ही महत्वपूर्ण योगदान देगा|
ये लोग रहे मौजूद
नपा अध्यक्ष राजमल गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता पर्वत सिंह पटेल, गोपाल सिंह मीणा, कुबेर सिंह गुर्जर, गोपाल आगर, भाजपा जिला ग्रामीण महामंत्री राजमल कुशवाह, नगर मंडल अध्यक्ष आशीष सारडा, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष अमित साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री निरुपमा शाह, सहायक यंत्री आलोक जायसवाल, कार्यलय अधीक्षक राजेश सक्सेना, उपयंत्री विधुत राहुल कापसे, स्वच्छता निरीक्षक संजीव गुप्ता सहित भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं नगर पालिका स्टाफ एवं पथ विक्रेता मौजूद थे|