Friday , November 21 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / टीला जमालपुरा पुलिस ने जुआ खेलते 7 आरोपीयो को किया गिरफ्तार, 12360/- रू. जप्त

टीला जमालपुरा पुलिस ने जुआ खेलते 7 आरोपीयो को किया गिरफ्तार, 12360/- रू. जप्त

आम सभा, भोपाल। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग सनीम काला के पर के पास बिजली के खंबे के नीचे कबीटपुरा थाना टीलाजमालपुरा में ताश पत्तो पर रुपये पैसों का दांव लगाकर हार-जीत का खेल, खेल रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाफ व राहगीर गवाहान मिथुन मोलंकी तथा बिकाम चोकमे को मुखबिर की सूचना से अवगत कराकर हमराह लेकर मुमबिर की सूचना स्थान सलीम काला के घर के पास बिजली के दबे के नीचे कमीठपुरा थाना टीलाजमालपुरा भोपाल पहुंचा तो दूर से आड से देखा तो कुछ लोग ताश पत्तों पर रुपये पैसों पर हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे

जिन्हें हमगही स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा तथा नाम पता पूछा तो जुआरियान ने अपना अपना नाम 1, मो. उमर 2. मो, रिजवान उर्फ राजा 3. जब्बार अली उर्फ शानू 4. शोयब अहमद 5. यामिर 6. रिजवान 7.सलीम खान बताया जिनके फड व पाम से कुल नगदी 12360/ रुपये व 52 ताम पत्ते मिले जो हमराही गवाहान के समक्ष उपरोक्त जुजारियान से मुताबिक जती पत्रक के नगदी 12360/ रुपये व 52 तास पत्ते जम कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियों के विरूध अपराध क 371/2020 धारा 13 जुआ एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपीगण –

1. मो. उमर पिता कमर अली उम्र 27 साल नि. मन. 28 कबीटपुरा चौगहा थाना शाहबाद भोपाल

2. मो. रिजवान उर्फ राजा पिता रफीक अंमारी उर्फ बाबू भाई उम 30 साल नि. मन. 419 नगर निगम कालोनी थाना अशोका गार्डन भोपाल

3. जब्बार अली उर्फ भान पिता अजीज अली उम्र 28 साल नि, मन. 67 होली चबूतरा भोईपुरा बुधबारा थाना तलैया भोपाल

4. शोयब अहमद पिता शरीफ अहमद उम्र 22 साल नि. आरिफ किराना स्टोर के पास पुगना आरटीओ थाना टीला भोपाल

5. यासिर पिता कमल हसन उम्र 28 साल नि. मन. 26/3 गली न002 अड्डू भाई के सामने वाली गली कबीटपुरा इस्लामीगेट शाहबाद भोपाल

6. रिजवान पिता इरफान उम्र 28 साल नि, मन. 117 बाल बिहार रोड गुड्डू भाई पहलवान के मकान के पास थाना हनुमानगंज भोपाल

7. सलीम खान पिता म्व, मो.सिद्दीक मान उम्र 60 साल नि. मन. 167 कबीटपुरा थाना टीलाजमा भोपाल

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी टीला आर.एस.रेगर ,उनि शिवराज सिंह, प्र.आर. अविनाश दुबे,आर. मुजफ्फर अली, आर.गौतम सिंह,आर. सुन्दर सिह आर. योगेश कुमार आर विजेन्द्र सिंह आर चंद्रशेखर की सराहनीय भूमिका रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)