आम सभा, भोपाल। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भोपाल में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम का विभिन्न चैनल पर लाइव प्रसारण होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का भी सीधा प्रसारण दूरदर्शन मध्यप्रदेश पर किया जाएगा। इसके साथ ही सभी रीजनल चैनल एवं सोशल मीडिया पर भी लाइव प्रसारण होगा। दूरदर्शन का प्रसारण डिश टीवी – 237, रिलाइंस-390, वीडियोकॉन-898, एयरटेल-405, सन टीवी-648, डीडी डायरेक्ट प्लस-47, हैथवे-482, डीजी केबल – 665, टाटा स्काय-1197 पर होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान का संबोधन सोशल मीडिया फेसबुक @CMMadgyapradesh, @JansamparkMP, ट्विटर @CMMadgyapradesh, @JansamparkMP तथा यू-ट्यूब Youtube.com/JansamparkMP पर देखा जा सकेगा।