आम सभा, भोपाल। उपेन्द्र जैन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, इरशाद वली पुलिस उप महानिरीक्षक शहर रेंज भोपाल द्वारा संमपत्ति संबंधी व फरार आरोपियो की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है उक्त निर्देशो के पालन मे पुलिस अधीक्षक उत्तर मुकेश कुमार श्रीवास्तव, दिनेश कौशल अति. पुलिस अधीक्षक जोन -04 भोपाल, सुश्री माणकमणि कुमावत एसडीओपी संभाग बैरसिया के मार्गदर्शन मे समपत्ति संबंधी व फरार आरोपियो की धर पकड की जा रही है।
इसी तारतम्य मे दिनांक 24.07.2020 को फरियादी चंदन सिंह गुर्जर के साथ आरोपी सोनात उर्फ सोनू गुर्जर व विश्रामसिंह गुर्जर ने जान से मारने की नियत से मारपीट की थी फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध क. 205/20 धारा 294, 323, 307, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया था, उक्त आरोपीगण घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहे थे,जिनकी तलाश हेतु कई स्थानो पर लगातार दबिश दी जा रही थी।
आज दिनांक को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सोनात उर्फ सोनू गुर्जर अपने घर ग्राम कल्याणपुर आया है मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी मय बल के ग्राम कल्याणपुर पहुंचे आरोपी सोनात उर्फ सोनू गुर्जर को घेराबंदी कर पकडा आरोपी- सोनात उर्फ सोनू गुर्जर पिता फतेहसिंह गुर्जर उम्र 20 साल निवासी ग्राम कल्याणपुर से घटना में प्रयुक्त आलाजरर जप्त कर आरोपी को गिरप्तार कर न्यायालय पेश किया गया। अन्य आरोपी विश्रामसिंह गुर्जर की अतिशीघ्र तलाश कर गिरफ्तार किया जाता है।