
– यमराज बन सिखाया मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन कैसे करे
आम सभा, भोपाल : कलेक्टर अविनाश लवानिया के नेतृत्व में जिले में जन जागरूकता के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। आज शहर के विभिन्न चौराहों पर आम नागरिकों को जागरूक करने और उन्हे कोरोना संक्रमण के बचाव के उद्देश्य से आवाज संस्था के कार्यकर्ता यमराज के भेष में लोगों को समझाने निकले। जिला प्रशासन द्वारा कई नवाचार प्रयासों से लोगों को समझाने का कार्य किया जा रहा है। मुझ से बचना है तो मास्क पहनो और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करो।

कोरोना से एक ही बचाव है सावधानी रखो। सावधानी हटी-दुर्घटना घटी।आप की समझदारी से आप खुद को अपने परिवार को और शहर को बचा सकते है।
Dainik Aam Sabha