आम सभा, सिवनी। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में 29 जून को सूचना प्राप्त हुई कि जिला सिवनी के थाना डुंडा के अंतर्गत बिंझवाड़ा गाँव के पास सड़क किनारे एक हिरण घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही तत्काल थाना डुंडा, वन विभाग एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम सिवनी को सूचित करते हुये डायल-100 वाहन (एफ.आर.व्ही.) को रवाना किया गया। डायल-100 स्टाफ प्रधान आरक्षक 31 किशोर ऊईके, आरक्षक 132 प्रहलाद तथा पायलेट कमल ठाकुर ने मौके पर पहुँचकर घायल हुए हिरण को अपने संरक्षण में लेकर वन विभाग के सुपुर्द किया।