Monday , December 1 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल / शातिर नकबजन पुलिस गिरफ्त में, करीब 15 लाख का माल बरामद, कई बड़ी चोरियों का राज खुला

भोपाल / शातिर नकबजन पुलिस गिरफ्त में, करीब 15 लाख का माल बरामद, कई बड़ी चोरियों का राज खुला

आम सभा, भोपाल : अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में दिनांक 05/06/20 को बिजली कालोनी स्थित डी.एम. सोनवाने के घर में घुंस कर दिनदहाड़े सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी सहित करीब 08 लाख रूपये कीमत का मशरूका चोरी हो गया था। मामला सनसनीखेज होने से अति. पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन उपेन्द्र जैन, उप पुलिस महानिरीक्षक भोपाल शहर इरशाद वली द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान कर बरामदगी हेतु निर्देश दिये गए थे। अति. पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा अज्ञात अपराधी पर 25 हजार रूपये का इनाम की उदघोषणा की गई।

पुलिस अधीक्षक दक्षिण साई कृष्णा थोटा, अति. पुलिस अधीक्षक जोन-02 संजय साहू के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक एम.पी.नगर संभाग सतीश समाधिया के सतत नेतृत्व में थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव द्वारा विशेष टीम गठित कर मामले का अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

अशोका गार्डन पुलिस द्वारा टीम गठित कर आधुनिकतम विवेचना पद्धति का उपयोग कर अपराध अनुसंधान किया जिसमें घटना के समय अपराधी द्वारा होण्डा होरनेट मोटर सायकल का इस्तेमाल किया जाना ज्ञात हुआ, किन्तु शातिर अपराधी द्वारा वाहन में फर्जी नंबर प्लेट लगाई थी ऐसी स्थिति में वैज्ञानिक अनुसंधान एवं परम्परागत पुलिसिंग के द्वारा शातिर अपराधी तक पहुंचकर अपराध में प्रयुक्त मोटर सायकर होण्डा होरनेट के साथ शातिर अपराधी गोलू विश्वकर्मा को मय आटोमेटिक देशी पिस्टल एवं दो जिन्दा कारतूस के साथ पकड़ा गया। अपराध में प्रयुक्त मो.सा. के संबंध में पूछताछ की गई जिसने मो.सा. अवधपुरी थाना क्षेत्र से चोरी करना कबूल किया। बिजली कालोनी चोरी के संबंध में पूछताछ पर रिंग गार्डन शांति होम्स, थाना निशातपुरा स्थित किराये के मकान में चोरी का माल छिपाकर रखना स्वीकार किया।

अशोका गार्डन पुलिस टीम थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक श्रीवास्तव, उ.नि. अनूप कुमार उइके, प्रआर. कन्हैयालाल, आर. अमित व्यास, आर. फिरोज, आर. धर्मवीर सिंह की टीम द्वारा गोलू विश्वकर्मा के किराये के मकान पर जाकर मेमोरण्डम के मुताबिक डी.एम.सोनवाने की चोरी के सम्पूर्ण सोने चांदी के आभूषण तथा 4,35,000/- रूपये नगद बरामद कर लिये। गोलू के घर में तलाशी के दौरान एक 55 इंच की प्लाजमा टी.व्ही. होम थियेटर एक छोटी LED T.V. साउंड सिस्टम काराओके, जिम करने की सायकल सहित अन्य कीमती सामान भी मिला जिसने पूछताछ पर सभी सामान अलग-अलग जगहों से चोरी करना बताया। जिसे चोरी की सम्पत्ति होने के ठोस संदेह पर जप्त किया गया। सम्पूर्ण चोरी किये गये सामान की कीमत लगभग 15 लाख रूपये है।

गोलू विश्वकर्मा ने अभी तक अशोका गार्डन पुलिस के समक्ष बिजली कालोनी की चोरी, अवधपुरी से हारनेट मो.सा. चोरी, कोहेफिजा ओम शिव नगर से करीब 3.5 लाख रूपये नगद तथा सोने चांदी के जेवरात की चोरी, अयोध्या नगर थाना क्षेत्र की दो चोरियां करना कबूल किया हैं।

गोलू विश्वकर्मा शातिर अपराधी है जो जेसी नगर थाना क्षेत्र सागर का निवासी हैं जो पिछले करीब 7-8 साल से इंदौर में रह रहा है तथा इसी साल जनवरी के माह में भोपाल आकर रहने लगा हैं। इंदौर तथा सागर में इसके विरूद्ध विभिन्न थानो में करीब 12 अपराध पूर्व से पंजीबद्ध हैं।

यह किसी भी स्थान पर दो तीन महीने किराये का मकान लेकर रहता हैं तथा वारदात उपरांत मकान बदल लेता हैं। गोलू विश्वकर्मा इंदौर में अवैध शराब तस्करी के मामले में भी पुलिस द्वारा पकड़ा गया था जिसमें इसकी स्वीफ्ट डिजायर कार राजसात हो चुकी हैं।

बरामद सामान का विवरण-

1 सोने चांदी के जेवरात करीब 04 लाख रूपये कीमती
2 नगदी 435000/- रूपये
3 होण्डा होरनेट मो.सा. कीमती करीब 01 लाख रूपये
4 प्लाजमा टी.व्ही. कीमती लगभग 1.5 लाख रूपये
5 लेपटाप कीमती करीब 01 लाख रूपये
6 जिम एक्सरसाईज की सायकल कीमती करीब 75000/- रूपये
7 काराओके साउण्ड सिस्टम कीमती करीब 10000/- रूपये
8 साउण्ड बाक्स 05 कीमती करीब 1.5 लाख रूपये
9 अन्य सामान कीमती करीब 01 लाख रूपये।

अनुसंधान दल

1 निरी. आलोक श्रीवास्तव थाना प्रभारी थाना अशोका गार्डन भोपाल
2 उनि अनूप कुमार उइके थाना अशोका गार्डन भोपाल
3 प्रआर. कन्हैयालाल यादव थाना अशोका गार्डन भोपाल
4 आर. 1177 अमित व्यास थाना अशोका गार्डन भोपाल
5 आर. 654 फिरोज थाना अशोका गार्डन भोपाल
6 आर. 3432 धर्मवीर गुर्जर थाना अशोका गार्डन भोपाल।

अपराधी का नाम पता- गोलू उर्फ सोनू विश्वकर्मा पिता लालचंद विश्वकर्मा उम्र 25 साल नि. ग्राम सागौनी थाना जेसी नगर, सागर वर्तमान पताः- म.नं. 658 गौरी नगर थाना लसूडिया इंदौर हाल पताः- प्रेम चौरसिया का मकान शांति होम्स, रिंग गार्डन के पास करौंद थाना निशातपुरा भोपाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)