
आम सभा, इंदौर। दिनांक 12 जून 2020 को थाना अन्नपूर्णा में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी, कि आदतन अपराधी रवि ठाकुर इस समय वाहन चोरी तथा दुकानों में चोरी कर रहा है। सूचना पर रवि को घेराबंदी कर पकड़ कर उससे तीन एक्टिवा तथा दो बाइक जप्त की गई है। इसके अलावा आरोपी रवि ने जूनी इंदौर क्षेत्र में दुकान से बैटरियाँ चोरी करना बताया है जिस के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस महानिरीक्षक तथा पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर द्वारा वाहन चोरी अपराधों के विरुद्ध छेड़े गये विशेष अभियान में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा निरीक्षक सतीश द्विवेदी व उनकी टीम के प्रधान आरक्षक कमलेश डावर, आरक्षक जोगेश लस्करी, धर्मेंद्र, जयंत, सुनील की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुये पुलिस अधीक्षक इंदौर पश्चिम महेश चंद जैन द्वारा नगद इनाम देने की घोषणा की गई है।
Dainik Aam Sabha