आम सभा, बैतुल। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई, कि जिला बैतुल थाना बोरदेही के अंतर्गत कॉलर के पति के साथ कुछ लोग मारपीट की है, जिसके कारण वह बेहोश हो गये है। सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र. 07 को घटना का विवरण देकर तत्काल रवाना किया गया। एफ.आर.व्ही. स्टाफ के प्रधान आरक्षक सहदेव टेकाम आरक्षक संजय व पायलेट देवधर ने मौके पर पहुँचकर जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हुई मारपीट गंभीर रूप से लोग घायलों को तत्काल उपचार हेतु सिविल अस्पताल में भर्ती कराया व अग्रिम कार्यवाही हेतु थाने को सूचित किया।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / बैतुल / दो पक्षों के बीच मारपीट में घायल हुए लोगों को पुलिस ने पहुँचाया अस्पताल