आम सभा, भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से कोरोना संकट से लड़ने के लिए पी एम केयर फ़ंड में दान करने की अपील की थी. इसी अव्हान पर भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन की भोपाल इकाई ने अपने पेंशनरों की पेंशन की राशि में से इकट्ठा कर इस संकट की घड़ी में अपना योगदान दिया है. रूपये 3,11,000 (तीन लाख ग्यारह हज़ार) की राशि इकट्ठा कर पी एम केयर फ़ंड में जमा कराई।
भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन की भोपाल इकाई ने भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ के साथ मिलकर पिछले दिनों प्रवासी मज़दूरों को भोजन एवं आवश्यक सामग्री के साथ जूते -चप्पल वितरण में भी सहयोग किया था. एसोसिएशन समय-समय पर सामाजिक कार्यों में भी अपना सहयोग करती रहती है. भोपाल इकाई के अध्यक्ष ए.पी.खरे ने सभी पेंशनेर्स साथियों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है.