आम सभा, विशाल सोनी, अशोकनगर : अशोकनगर जिले में कोरोना से संक्रमित 07 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र में स्थापित क्वॉरेंटाइन सेंटर से डिस्चार्ज करते हुए घर पहुंचाया गया कोरोना से विजय पाकर क्वॉरेंटाइन सेंटर से रवाना होने के दौरान कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा, अपर कलेक्टर डॉ अनुज रोहतगी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे आर त्रिवेदीया ,सिविल सर्जन डॉ हिमांशु शर्मा ,एसडीएम सुरेश जादव चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य अमले ने पुष्प वर्षा कर एवं तालियां बजाकर सभी का स्वागत किया.
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा ने बताया कि जिले में कोविड-19 के कुल 12 पॉजिटिव मरीज थे जिसमें एक महिला मरीज की मृत्यु भोपाल में हुई थी जिला स्तर पर क्वॉरेंटीन सेंटर में भर्ती 11 संक्रमित मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं अशोकनगर जिला कोरोना मुक्त हो गया है, डिस्चार्ज होने के उपरांत समस्त मरीजों ने उपचार के लिए जिला प्रशासन, सभी चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टाफ को धनयबाद दिया.