आम सभा, भोपाल : पुलिस उप महानिरीक्षक शहर भोपाल इरशाद वली द्वारा भोपाल पुलिस के समस्त अधिकारियो को महिला/पाक्सो अपराधो पर अंकुश लगाने /गुण्डा बदमाशो की धडपकड कर उनके विरूध्द कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
इसी के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक उत्तर शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 3 मनु व्यास, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली संभाग श्रीमति बिट्टू शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना श्यामलाहिल्स के अप क्र 152/2020 धारा 376,376(2)(n) भादवि में थाना प्रभारी उनि बी पी सिंह द्वारा प्रकरण के आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस सुत्रो से एकत्र जानकारी अनुसार आरोपियो के निवास स्थानो पर लगातार दविश देने हेतु त्वरित एक टीम गठित कर आरोपियो की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु लगाई।
उनि वीरेन्द्र सिंह कुशवाह के नेत्रत्व मे गठित टीम द्वारा मुखविर सूचना फरियादिया द्वारा बताये हुलिये एवं नाम के आधार पर प्रकरण के दोनो आरोपियो को पकडने में सफलाता प्राप्त की गई नाम पता पुछने पर अपना – अपना नाम 1.मोहसीनपिता मुईन उम्र 34 साल नि. पीरगेट चौकी इमामवाडा भोपाल 2.साजिद पिता मोह. मसरूर उम्र 33 साल नि. बी-126 सेड अशोका गार्डन भोपाल का बताये, जिसे अभिरक्षा मे लेकर घटना के संबंध मे हिकमत अमली से पूछताछ कि गयी जो जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी उक्त आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाकर केन्द्रीय जेल भोपाल दाखिल किया गया।