आम सभा, सतना। दिनाँक 31-05-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई, कि जिला सतना थाना रामपुर बघेलान के अंतर्गत रामपुर गाँव में एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है, अस्पताल जाने हेतु कोई अन्य साधन नहीं है। सूचना पर जिले की डायल-100 एफ़आरवी क्र. 24 को घटना का विवरण देकर तत्काल रवाना किया गया।
डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ के प्रधान आरक्षक प्रदीप कुमार और पायलेट ध्रुव शुक्ला ने तत्काल मौके पर पहुँचकर प्रसूता को परिजनों के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटरा पहुँचाया, जहाँ महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। महिला के परिजनों द्वारा डायल-100 का आभार व्यक्त किया गया।