आम सभा, भोपाल : नगर निगम भोपाल द्वारा वर्षा से पूर्व नाला सफाई अभियान के तहत शहर के सभी छोटे-बड़े नालांे एवं नालियों की साफ-सफाई बड़े पैमाने पर पोकलेन मशीन, जे.सी.बी. मशीन एवं श्रमिकों के माध्यम से की जा रही है। निगम ने विगत 01 मई से नाला सफाई अभियान का कार्य प्रारंभ किया है और निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्य करते हुए बुधवार को सभी 19 जोनों में स्थित बड़े नालों की सफाई पोकलेन/जे.सी.बी. मशीनों के माध्यम से तथा छोटे नाले एवं नालियों की सफाई आवश्यकतानुसार जे.सी.बी व श्रमिकों के माध्यम से कराई जा रही है। निगम के अपर आयुक्तगण अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में नाला सफाई अभियान का निरंतर निरीक्षण कर सफाई कार्य में संलग्न अमले को आवश्यक निर्देश दे रहे है।
संभागायुक्त एवं प्रशासक कविन्द्र कियावत (आई.ए.एस) और निगम आयुक्त विजय दत्ता (आई.ए.एस) द्वारा नाला सफाई अभियान का जायजा एवं समीक्षा के दौरान दिए गए निर्देशों के परिपालन में निगम द्वारा सभी 19 जोनों में बड़े नालों को चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर पोकलेन-जे.सी.बी मशीनों के माध्यम से सफाई व नालों का आवश्यकतानुसार गहरीकरण व चौड़ीकरण कार्य भी किया जा रहा है। निगम के अपर आयुक्तगण निरंतर नाला सफाई अभियान के कार्यों का निरीक्षण कर रहे है और व्यवहारिक कठिनाईयों को दूर करने के साथ ही नालों की बेहतर सफाई एवं उनके बहाव को व्यवस्थित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे है।
निगम के अमले ने बुधवार को विशेष रूप से जोन क्र. 02, 03, 04, 07, 08, 09, 13, 15 एवं 16 के बड़े नालों के अंदर एवं बाहर पोकलेन मशीन से साफ-सफाई, चौड़ीकरण एवं गहरीकरण का किया जा रहा है साथ ही गोदरमऊ, निशांत इंक्लेब, रामनगर कालोनी, कोहेफिजा, गौतम नगर, ग्रीन पार्क कालोनी, पटेल नगर, भारत टॉकीज के पीछे, प्रेमपुरा, राहुल नगर, बापू नगर, शबरी नगर, अरेरा क्लब, माचना कालोनी, शाहपुरा बी सेक्टर, झदा क्रबिस्तान जहांगीराबाद, खान शाकिर अली अस्पताल, पटेल नगर, बरखेड़ी, साढे़ छः नंबर बस स्टॉप, सरोजनी नायडू स्कूल के पास, 12नं. बस स्टॉप, कम्मू का बाग, पुष्पा नगर, एकतापुरी, महामाई का बाग, ऐशबाग स्टेडियम दरगाह, अशोका गार्डन सब्जी मंडी, दानिश नगर, साकेत नगर 4ए, रीलग टाउन रीगल क्लब, ऋषिपुरम, कोलुआ, शिवनगर, रासला खेड़ी, शिवानी होम्स, बांसखेड़ी, राजहर्ष कालोनी, मधुवन पार्क के पीछे वाला नाला, कुम्हार मोहल्ला आदि क्षेत्रों में स्थित नालों का पोकलेन मशीन के माध्यम से नालों के अंदर तथा बाहर सफाई का कार्य किया जा रहा है और साफ-सफाई के पश्चात निकलने वाले कचरे/मलमे के निष्पादन का कार्य भी किया जा रहा है। अनेक नालों की पोकलेन से सफाई के बाद साफ-सुथरे नाले दिखाई दे रहे है जबकि कई नालों का गहरीकरण और चौड़ीकरण भी किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सभी जोनों में जे.सी.बी. मशीन तथा नाला गैंग श्रमिकों तथा जोन के स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा छोटे नाले-नालियों की साफ-सफाई का कार्य किया गया।