
आम सभा, भोपाल। हैवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर यूनियन सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ द्वारा 20 मई 2020 को यूनियन कार्यालय महात्मा गांधी चौराहा पर काला मास्क लगाकर विरोध किया गया। बीएमएस के कार्यकर्ता मजदूरों के हितों पर हो रहे लगातार हमले के विरोध में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। भारतीय मजदूर संघ की ओर से सतेन्द्र कुमार ने कहा कि राज्य सरकारों के श्रम कानूनों को स्थगन करना साथ ही केंद्र सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों पीएसयू का प्राइवेट करना व डिफेंस में एफडीआई को लाना, कोल को निजी हाथों में देना साथ ही भेल प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों का 50% पर्क की कटौती करना, 01 अप्रैल से बढ़े हुए महगाई भत्ते को रोकना मजदूरों के हितों पर कुठाराघात है।

विजय सिंह कठैत ने कहा कि लॉक डाउन में श्रमिको को बेसहारा छोड़ने वाले उद्योगपतियों और ठेकेदारों के विरूद्ध भारत सरकार दंडात्मक कार्यवाही कर श्रमिको को लाक डाउन के समय का वेतन भुगतान सुनिश्चित करें। विरोध प्रदर्शन में यूनियन के संजय चौधरी, अनिल यादव, रमेश कराड़िया, नितिन कोंडे, शिसुपाल यादव, दीपक गुप्ता, विनोद विशे, रामनंदन सिंह, संतोष अहिरवार, विजय रावत, धर्मेन्द्र कुमार, रोहित कुमार, जगदीश मालवीय एवं सतेन्द्र कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए।
Dainik Aam Sabha