आम सभा, इंदौर। इंदौर के पुलिस थाना द्वारकापुरी अंतर्गत द्वारिकापुरी निवासी श्रीमती सोना पति रवि बुलानी द्वारा उप पुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र को फोन कर बताया गया कि उनकी बेटी काश्वी बुलानी का पहला जन्मदिन है। लॉक डाउन के कारण रिश्तेदारों को इस कार्यक्रम में नहीं बुलाया जा सकता है, इसलिए सबकी रक्षा करने वाली शहर की पुलिस की उपस्थिति में बेटी का पहला जन्मदिन मनाना चाहती हूँ।
उनके इस आग्रह पर उप पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर 9 मई को थाना प्रभारी संजय शुक्ला द्वारा द्वारिकापुरी थाना पुलिस स्टाफ के साथ श्रीमती सोना रवि बुलानी के निवास पर पहुंचकर, उनकी बेटी काश्वी बुलानी का जन्मदिन पूरे उत्साह एवं धूमधाम से मनाया गया। जन्मदिन मनाते समय सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा गया। साथ ही कोरोना गाइड लाइन का पालन किया गया। इस दौरान कॉलोनी वासियों ने मौके पर उपस्थित पुलिस बल का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।