आम सभा, भोपाल : कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं लॉक डाउन व्यवस्था में थाना प्रभारी कोतवाली श्री प्रफुल्ल श्रीवास्तव आज दोपहर अपने स्टॉफ के साथ पीरगेट पर ड्यूटीरत थे। इसी बीच करीब दोपहर 2 बजे एक 10 वर्षीय बालक दर्श, निवासी कोतवाली अपने पेरेंट्स के साथ केक लेकर आया और बोला कि अंकलजी आज मेरा जन्म दिन है, इसीलिए मैं आज अपने आसपास के स्थानों पर ड्यूटी कर रहे पुलिस वालों को ड्यूटी स्थल पर जा-जाकर केक खिला रहा हूँ। बालक की बात सुनकर सभी पुलिसकर्मी बड़े खुश हुए और जन्मदिन का गीत गाकर स्टॉफ ने बालक दर्श का 10वां जन्मदिन पीटगेट चौकी पर सेलिब्रेट किया एवं बालक को स्नेह और जन्मदिन की बधाई दी।