आम सभा, इंदौर। अपनी एवं अपने परिजनों की चिंता छोड़कर लोगों को कोरोना से बचाने में जुटे चन्दन नगर थाना क्षेत्र के कोरोना योद्धाओं को जन सहयोग से पीपीई किट, सेफ्टी गॉगल्स एवं अन्य सामग्री मुहैया कराई गई। पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेक शर्मा चंदननगर थाना क्षेत्र में पहुंचे और कोरोना ड्यूटी में लगे पुलिस जवानों, नगर रक्षा समिति के सदस्यों एवं प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स का हौंसला बढ़ाते हुए यह सामग्री वितरित कराई।
इन सभी कोरोना योद्धाओं को 500 पीपीई किट्स बांटी गईं। इनमें से 300 पीपीई किट्स “भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ, भोपाल वृत्त(इंदौर अंचल)” द्वारा एवं 200 पीपीई किट्स “MoreYeahs” आईटी कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई गईं हैं। इसके अलावा “किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड” कंपनी के सौजन्य से 350 अत्याधुनिक तरीके के री-यूजेवल सेफ्टी गॉगल्स का वितरण भी किया गया । साथ ही ऑडोमोस, इलेक्ट्रॉल, ओ.आर.एस., साबुन एवं बिस्किट्स आदि आवश्यक सामाग्री का वितरण भी किया गया।
इस दौरान आईजी ने नगर रक्षा समिति के सदस्यों की अच्छे कार्य के लिए सराहना की और उन्हें सदस्यों की संख्या और भी अधिक बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। गर्मी को ध्यान में रखकर ड्यूटी स्थलों पर टेंट लगाये गए हैं और बैठने की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही इलेक्ट्रॉल एवं ओ.आर.एस. आदि की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है, ताकि ड्यूटी में लगे जवान एवं नगर रक्षा समिति के सदस्य अपने आपको लगातार री-हाइड्रेट कर गर्मी के प्रकोप से बचे रहें।