
आम सभा, भोपाल : थाना गांधीनगर पुलिस ने करवाई करते हुए अवैध देसी शराब जप्त की साथ ही पुलिस ने 2 तस्करों को भी किया गिरफ्तार। तस्करों के पास से 4 पेटी (35 लीटर) देसी शराब की जप्त की गई है। तस्करों के पास से एक एक्टिवा गाड़ी भी जप्त की गई है, तस्कर सोनकच्छ से ला रहे थे अवैध देसी शराब।
भोपाल के ईदगाह हिल्स क्षेत्र में खपाने ले जा रहे तस्कर अवैध शराब। आरोपियों के नाम रवि कौशल और संदीप मसानी है। गांधी नगर प्रभारी नीलेश अवस्थी के निर्देश में उपनिरीक्षक आरबी शर्मा, आरक्षक गोपाल सिंह, आरक्षक विकास मालिक ने की कार्यवाई।
Dainik Aam Sabha