आम सभा, भोपाल : एसबीआई भोपाल वृत्त ने भोपाल के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ एवं स्वास्थ कार्यकर्ताओं के वितरण हेतु 1,000 नग एन-95 मानकों के सर्जिकल मास्क एवं 1,000 जोड़े हैंड ग्लव्स प्रदान दिये। एसबीआई अनवरत रूप से कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत इस तरह की सहायता प्रदान करता रहता है।
इसके अंतर्गत डी पी एस तोमर, क्षेत्रीय प्रबन्धक, एसबीआई, भोपाल ने जे पी अस्पताल भोपाल को उपरोक्त सामग्री प्रदान की। इस अवसर पर श्री तोमर ने कहा की कोविड-19 महामारी के इस विकट समय में हमारे चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ एवं स्वास्थ कार्यकर्ता समाज की अनवरत सेवा कर रहे हैं, उनको कोरोना वायरस से लगातार सुरक्षा की आवश्यकता है। एसबीआई भोपाल वृत्त उनके द्वारा किये गए इस अभूतपूर्व कार्य की सराहना करता है। कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में एसबीआई भी अपनी शाखाओं, एटीएम और अन्य ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से निर्बाध रूप से सेवा प्रदान कर अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रहा है।