
आम सभा, दमोह। दोपहर रजपुरा थाना क्षेत्र के दहा करकोई के जंगल में आग लगने से करीब दो हैक्टेयर क्षेत्र में लगे पेड़ों को काफी नुकसान हुआ। रजपुरा के जंगल मे आग लगने पर पुलिस पुलिस की सूचना पर हटा से फायर वाहन पहुंचने के बाद आग पर बमुश्किल से काबू पाया गया।
Dainik Aam Sabha