आम सभा, विशाल सोनी, चंदेरी : कोरोना महामारी के कारण देश व प्रदेश में लगातार संक्रमण बढ़ती जा रही है देश की सुरक्षा लाक डाउन की तिथि आगे बढ़ने से देशवासी का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है लेकिन कोरोना की लड़ाई में भारत देश का हर सभी भारतीय नागरिक एकजुट होकर एक योध्या कि तरह युद्ध लड़ रहे है एवम अपनी सहभागिता निभा रहै है मगर मध्यमवर्गीय व गरीब व्यक्ति को पारिवारिक जीवन चलाने के लिए प्रतिदिन नगद पैसों की आवश्यकता होती है ऐसे में गरीब राशनकार्डधारी व्यक्तियो ने कैश व मोटा अनाज राशन के लिये बैंकों एवं पी.डी.एस. की उचित मूल्य राशन की दुकानो के सामने सोसल डिस्टेशिंग का पालन करते हुए लाइन लगाकर घंटो भर धूप में खड़े रहना पड़ता है.
ऐसे में बैंकों व पीडीयस की दुकानो के सामने लाइन में घंटों खड़े रहने वाले गरीब व्यक्ति के लिए निःशुल्क शासकीय टेंट व शुद्ध पीने के जल एवं मास्क, सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करना चाहिए जनधन योजना के तहत ₹500 प्रति व्यक्ति खाते में भेजे गए हैं जिसे लेने के लिए कई किलोमीटर दूर से घंटों पैदल चलकर बैंक में आना पड़ता है जिससे सुबह से शाम हो जाती है साथ ही राशन की शा. दुकानों में भी गरीबों की भारी संख्या राशन लेने के लिए तीन चार घंटो समय लग जाता है ऐसे में गरीबों को सुरक्षा देने हेतु बैंकों व पीडीएस की दुकान के सामने जरूरी सामान टेंट ,शुद्ध पीने का पानी ,मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था अगर की जाती है तो निश्चित रूप से गरीबों का भला होगा और कोरोना की लड़ाई में लडने में मजबूती मिलेगी.