Saturday , March 15 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / जे.पी. अस्पताल के चिकित्सकों की विशेष टीम ने जोन क्र. 07 एवं जोन क्र. 14 में स्वच्छताकर्मियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण्

जे.पी. अस्पताल के चिकित्सकों की विशेष टीम ने जोन क्र. 07 एवं जोन क्र. 14 में स्वच्छताकर्मियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण्

निगम आयुक्त विजय दत्ता ने भी कराई जांच

आम सभा, भोपाल : नोवल कोरोना संक्रमण से आम नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए दिन-रात जी-जान से मेहनत कर रहे निगम के प्रथम पंक्ति के कोरोना योद्धा स्वच्छताकर्मियों का नगर निगम प्रशासन निरंतर स्वास्थ्य परीक्षण करा रहा है। जयप्रकाश अस्पताल के विशेष चिकित्सक दल द्वारा जोन क्र. 07 एवं 14 में कोरोना यौद्धा स्वच्छताकर्मियों की स्क्रेनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और कई कोरोना योद्धाओं के सेम्पल भी लिए गए। वहीं निगम कर्मचारी सुभाष जोशी के संपर्क में आने वाले तथा अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क में आने वाले कर्मचारियों की जांच कराई जा चुकी है और कर्मचारियों की जांच के उपरांत निगम आयुक्त विजय दत्ता ने गुरूवार को अपनी स्वयं भी जांच कराई।

नोवल कोरोना संक्रमण से आम नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए दिन-रात जी-जान से मेहनत कर रहे निगम के प्रथम पंक्ति के कोरोना योद्धा स्वच्छताकर्मियों का नगर निगम प्रशासन निरंतर स्वास्थ्य परीक्षण करा रहा है। निगम के प्रथम पंक्ति के इन कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए निगम आयुक्त विजय दत्ता द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से डॉक्टरों की विशेष टीम जोनवार भेजकर इन कोरोना योद्धाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराने का निर्णय लिया गया जिसके तहत गुरूवार को बी.सी.एल.एल. की 02 बसों से जयप्रकाश अस्पताल के विशेष चिकित्सक दल को जोन क्र. 07 एवं 14 में कोरोना योद्धाओं के परीक्षण के लिए प्रातः 07ः00 बजे प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजीव सक्सेना एवं प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश पाल के साथ रवाना किया गया। जयप्रकाश चिकित्सालय के चिकित्सकों के विशेष दलों में एक को जोन क्र. 07 एवं एक दल को जोन क्र. 14 के अंतर्गत वार्डों में कार्यरत कोरोना योद्धा स्वच्छताकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पहुंचे।

जोन क्र. 07 के अंतर्गत वार्ड क्र. 46, 30 एवं 31 में जोन क्र. 14 के अंतर्गत वार्ड क्र. 56 एवं 57 में कोरोना योद्धाओं का स्वास्थ्य परीक्षण सोशल डिस्टेंसिंग एवं सुरक्षा मानक के अनुसार पंक्तिबद्ध रूप से किया गया और इन कोरोना योद्धा स्वच्छताकर्मियों की स्क्रेनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया तथा कई स्वच्छताकर्मियों के सेम्पल भी लिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)