निगम आयुक्त विजय दत्ता ने स्वयं अपनी स्क्रीनिंग कराकर देखा डेमो
आम सभा, भोपाल : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु दिन-रात एक करने वाले नगर निगम के जांबाज मैदानी अमले की नियमित जांच थर्मल स्क्रीनिंग मशीन से की जायेगी। निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता ने इंफ्रारेड कैमरायुक्त थर्मल स्क्रीनिंग मशीन का डेमो देखा और स्वयं की स्क्रीनिंग भी कराई। निगम के र्स्माट सिटी स्थित कोरोना वार रूम में भी इस थर्मल स्क्रीनिंग मशीन से अपनी स्क्रीनिंग कराई।
कोविड-19 के संक्रमण से नागरिकों के बचाव एवं लॉकडाउन के दौरान शहर के नागरिकों को बेहतर से बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निगम के मैदानी अमले के अधिकारियों /कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच नियमित रूप से कराने के संबंध में संभागायुक्त एवं प्रशासक श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव के निर्देश एवं निगम आयुक्त विजय दत्ता की पहल पर निगम के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीन मशीन के माध्यम से जांच कराई जायेगी। इस मशीन में लगे इंफ्रारेड कैमरे से संबंधित व्यक्ति के पूरे शरीर का तापमान लिया जा सकता है। साधारण थर्मल स्क्रीनिंग की तुलना में यह मशीन ज्यादा सटीक परिणाम देती है।
निगम आयुक्त विजय दत्ता एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारियों ने स्मार्ट सिटी स्थित वार रूम में इस मशीन का डेमो स्वयं की स्क्रीनिंग कराकर देखा। निगम आयुक्त विजय दत्ता ने कहा कि निगम के बड़ी संख्या में अधिकारी/कर्मचारी कोरोना के विरूद्ध युद्ध में प्रथम पंक्ति के सिपाहियों के स्वास्थ्य की जांच बेहतर ढंग से की जा सकेगी। श्री दत्ता ने कहा कि कोरोना से जंग में शामिल निगम के अधिकारी/कर्मचारी की जांच की जा रही है। श्री दत्ता ने कहा कि इस मशीन के माध्यम से जांच किये जाने से एक ओर जांच के परिणाम सटीक आते हैं और इससे जांच कराना सस्ता भी पड़ता है।