आम सभा, भोपाल : ऑनडोर संचालक प्रवीण द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव हेतु विभिन्न स्थानों ड्यूटी कर रहे भोपाल पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों को नाश्ता स्वरूप 50 हजार कप केक प्रदाय किये गए। इस अवसर पर डीएसपीविक्रम रघुवंशी एवं आरआईदीपक पाटिल द्वारा भोपाल पुलिस की ओर से ऑनडोर संचालक का आभार व्यक्त किया गया।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल / ऑनडोर संचालक प्रवीण द्वारा ड्यूटी कर रहे भोपाल पुलिस के कर्मचारियों को नाश्ता स्वरूप 50 हजार कप केक प्रदाय किये