आम सभा, राजेंद्र शर्मा, भोपाल (बैरसिया) : बैरसिया वनपरिक्षेत्र के कोटरा वीट के ग्राम रीछई के जंगल मे वन विभाग की टीम ने एक नीलगाय के साथ पूर्व पार्षद शोएब कुरेशी पुत्र एस एन कुरेशी एवं हसीन खाँ पुत्र गुल मोहम्मद खाँ निवासी बैरसिया को धर दबोचा वही दो अन्य आरोपी मसरूर उल्ला पुत्र शकूर उल्ला निवासी अता सूजा गली न.1भोपाल एवं इरसाद मेवाती बैरसिया मौके से फरार हो गए पकड़े गए आरोपियों से वन अमले ने बंदूक की गोली से मरी हुई नीलगाय एक 30मॉडल बंदूक एवं दो कारतूस शिकार में उपयोग किये गए 2 चार पहिया वाहन को बरामद किया है
वनपरिक्षेत्र अधिकारी नरेन्द्र कुमार चौहान ने बताया कि बुधवार को रात्रि में मुखविर द्वारा कोटरा वीट में शिकार की सूचना मिलने के बाद बुधवार की रात्रि में इस कार्रवाही को अंजाम दिया गया शिकार करने बाले तीन आरोपी बैरसिया एवं एक भोपाल का निवासी है इस पूरे मामले में फरार दौनो आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है
शिकार करने बाले आरोपियों पर वन विभाग द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत कार्रवाही की गई पकड़े गए आरोपी शोएब कुरेशी एवं हसीन खाँ को बैरसिया न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय द्वारा दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया, प्राप्त जानकारी अनुसार बैरसिया से लगभग 15 कि. मी .दूर ग्राम रीछई के जंगल मे बुधवार की रात्रि में वन विभाग की टीम ने शिकार की सूचना पर छापामार कार्रवाही की छापे में टीम को बंदूक लगने से मरी हुई एक नीलगाय के साथ दो शिकारी शोएब कुरेशी एवं हसीन खाँ निवासी बैरसिया को रंगे हाथों पकड़ा इस कार्य मे साथ दे रहे दो अन्य आरोपी मसरूर उल्ला एवं इरसाद मेवाती अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए वन्य प्राणियों के शिकार में इस्तेमाल किये गए वाहन बोलेरो क्रमांक mp04-4922 एवं स्कार्पियो क्रमांक mh04 d r 5822 को बरामद कर लिया गया है इसके अलाबा शिकारियों के पास शिकार में उपयोग की गई एक 30 मॉडल बंदूक दो जिंदा कारतूस एवं एक नीलगाय जप्त की गई है.
वन अमले की कार्रवाही के दौरान सभी आरोपी नीलगाय के मांस को वाहन में रखकर बैरसिया जाने की फिराक में थे परंतु इसके पहले ही वन विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाही कर इनके मंसूबो पर पानी फेर दिया. वनपरिक्षेत्र अधिकारी नरेन्द्र कुमार चौहान ने बताया कि बैरसिया का पूर्व पार्षद शोएब कुरेशी अपने साथियों के साथ लंबे समय से शिकार की घटना को अंजाम देता रहा है इस पर वन विभाग की लंबे समय से नजर थी लेकिन पकड़ने का मौका नही मिलने से यह बचता रहा परन्तु बुधवार को मुखबिर की सूचना पर शिकारियों को घेराबंदी कर रंगे हाथों पकड़ने में वन अमले को सफलता मिली.
उल्लेखनीय है कि बैरसिया वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेन्द्र कुमार चौहान के बैरसिया में पदस्थ होने के बाद इन्होंने कम समय के अंदर ही लगभग 200 संगौन की लकड़ी तस्करों के हाथों से बचते हुए जप्ती की कार्रवाही की एवं बुधवार को रात्रि में शिकारियों को पकड़ कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है इनके बैरसिया वन परिक्षेत्र में पदस्थ होने के वन बैरसिया क्षेत्र के वन माफियो एवं शिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती है बैरसिया क्षेत्र के लोगो ने वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेन्द्र कुमार चौहान की सराहना की है .
इस कार्रवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेन्द्र कुमार चौहान डिप्टी रेंजर शम्भू सोनी वन रक्षक अमित सांगवान उमा शंकर यादव अमित विश्वकर्मा की सराहनीय भूमिका रही.