आम सभा, विशाल सोनी, चंदेरी : चंदेरी फिर एक बार जब लोग बाग ऐसी चिलचिलाती धूप में अपने घर पर आराम कर रहे थे तब हमारे जांबाज विद्युत कर्मी सर्कस के माफिक करतब दिखाते हुए अपना काम बखूबी अंजाम दे रहे थे दोनों पोलो के बीच में सिर्फ बिजली की लाइन पर बगैर किसी सहारे के सीढ़ी पर चढ़कर विद्युत कर्मी काम कर रहे थे यह बड़ा ही जोखिम काम है और निश्चित ही यह बधाई के पात्र हैं।
इनका कहना है
आज फिर आज हमारे विद्युत कर्मी में ऐसी धूप में ऐसी कोरोना बीमारी के चलते एक बार फिर अपना दायित्व निभाते हुए बंदरों के आतंक से ताना-बाना काफी ट्रिप हो रहा था जिसमें आज एक टीम बनाकर ताना-बाना फीडर का मेंटेनेंस किया जा रहा है जिसमें हमारे साथ में भाई जमीरुद्दीन अरुण अहिरवार अनिल कुमार परिहार बंटी भाई अरविंद बंदी दयाराम कुशवाहा सुरेंद्र राजपूत सभी लोग सहयोग से ताना-बाना जा रहा है विद्युत सप्लाई बंद होने के लिए हमें खेद है.
– विनय कुमार त्रिपाठी, सहायक अभियंता, विद्युत वितरण विभाग चंदेरी