आम सभा, विशाल सोनी, चंदेरी : चंदेरी तहसील के समीप ग्राम वडेरा में मुंगावली विधानसभा के पिपरई तहसील की ग्राम पंचायत टीटोर के लगभग 40 लोग 8 दिन से ग्राम वडेरा में रह रहे थे। जो आठ दिन पूर्व भिंड मध्यप्रदेश से पैदल चलकर पहुंचे थे। जिसमें बच्चे ,औरत ,आदमियों के समेत चालीस लोग सामिल थे। लॉक डाउन की घोषणा हो जाने से वे लोग भिंड मध्यप्रदेश में ही फंस गए थे और उन लोगों के द्वारा बताया गया कि हम लोग मजदूरी का कार्य मध्यप्रदेश के भिंड जिले में करते हैं जब पूरे देश में लॉक डाउन हो गया तो हम लोग जैसे तैसे करके यहां पैदल चलकर आए और आठ दिनों से ग्राम बडेरा में रह रहे हैं।
उन लोगों के द्वारा चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान से घर जाने की गुहार लगाई तो विधायक गोपाल सिंह चौहान ने उन्हें आश्वस्त किया कि आपकी हर संभव मदद की जावेगी और चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान ने स्वयं तत्काल ट्रैक्टर बुलाकर उन सभी लोगो लोगों को ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से मुंगावली विधानसभा की तहसील पिपरई की ग्राम पंचायत टीटोर के लिए रवाना किया गया।