209 सांची पार्लर से 4 हजार से अधिक घरों में पंहुचा खाद्य पदार्थ
आम सभा, भोपाल : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने और इस दौरान आम नागरिकों को जीवन उपयोगी वस्तुओं की पूर्ति सुगमता के साथ सुनिष्चित कराने के लिए संभागायुक्त एवं प्रशासक श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव के आदेश पर नगर निगम द्वारा शनिवार को शहर के थोक एवं फुटकर व्यापारियों से स्टैण्डर्ड मानक खाद्य सामग्री के पैकेट बनवाकर 189 लोडिंग आटो से 85 वार्डो में घर-घर खाद्य सामग्री विक्रय के लिये पहुंचाई गई और करीब 10 हजार से अधिक घरो में राशन सामग्री पहुंचाई गई जिससे करीब 40 हजार नागरिकों को राहत मिली है जबकि ‘‘आपकी सब्जी आपके द्वार’’ के तहत 680 रूटों पर 27 हजार 200 से अधिक घरों में सब्जी पहुंचाई गई तथा नागरिकों ने सोशल डिस्टंेसिंग का पालन कर खरीदारी की।
ऑन लाईन आर्डर पर होम डिलेवरी के लिए 235 वाहनों से करीब 9 हजार घरों में खाद्य सामग्री भेजी गई वहीं शहर के 209 सांची पार्लरों से 4 हजार 100 घरों को तथा दो पहिया वाहनो से भी करीब 1500 घरों में भी खाद्य सामग्री पहंुचाकर नागरिकों को राहत दी गई। शनिवार को नगर निगम एवं जिला प्रशासन तथा सांची पार्लर से करीब 25 हजार से अधिक घरों में खाद्य सामग्री पहुंचाकर नागरिकों को बहुत बड़ी राहत दी गई है। नगर निगम प्रशासन ने फुटकर सब्जी विक्रेताओं को निर्धारित रूट एवं उचित दरों पर ही सब्जी विक्रय करने की सख्त चेतावनी दी है। सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने और उचित दर पर सब्जी न बेचने पर दो सब्जी विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। नागरिकों को और राहत देने के लिए निगम द्वारा रविवार को शहर के इन रूटो के साथ ही अन्य रूटों एवं क्षेत्रो में खाद्य सामग्री और सब्जी भेजी जाएगी।
कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये राजधानी भोपाल में पूरी तरह से प्रभावषील लाकडाउन का सख्ती से पालन सुनिष्चित कराने और आम नागरिकों को सुरक्षित रखकर जीवन उपयोगी वस्तुओं की पूर्ति सुनिष्चित करने के लिये संभागायुक्त एवं प्रषासक श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव के आदेष पर निगम आयुक्त विजय दत्ता द्वारा नागरिकों को दैनदिनी वस्तुओं की पूर्ति और बेहतर ढ़ग से सुनिष्चित कराने के लिये दिये गये निर्देश पर नगर निगम द्वारा शहरवासियों को खाद्य सामग्री एवं सब्जी घर-घर पहुंचाने की प्रक्रिया को और बेहतर करते हुये 10 हजार घरों में राशन सामग्री पहुंचाई गई जबकि करीब 27 हजार 200 घरों में उचित दर पर सब्जी पहुंचाकर नागरिकों को बड़ी राहत दी गई है।
नागरिकों को जीवन उपयोगी वस्तुओं की पूर्ति सुगमता से उनके घर पर ही उपलब्ध कराने के लिये नगर निगम भोपाल को 205 मैजिक/लोडिंग आटो जिला प्रषासन ने अधिगृहित कर उपलब्ध कराये है। निगम ने इन वाहनो को 85 वार्डो में आवंटित कर खाद्य सामग्री के पैकेट घर-घर तक विक्रय के लिये उपलब्ध कराना शुरू किया गया। नगर निगम द्वारा शनिवार को थोक एवं फुटकर व्यापारियों के सहयोग से स्टैंर्ण्ड खाद्य सामग्री के पैकेट में आटा, दाल-चावल, चीनी, चायपत्ती, तेल, मसाले एवं अन्य जरूरी सामग्री रखकर 189 मैजिक/लोडिंग आटो से शहर के वार्डों में उचित मूल्यों पर घर-घर विक्रय के लिये भेजे गये। निगम द्वारा करीब 10 हजार घरों में खाद्य सामग्री भेजी गई जिससे करीब 40 हजार नागरिकों को रोजमर्रा की वस्तुयें उनके घर के सामने ही उपलब्ध कराने से बड़ी राहत मिली है और लॉकडाउन तथा सोषल डिस्टेसिंग का पालन कराकर नागरिकों को संक्रमण से सुरक्षित भी रखा जा रहा है। नगर निगम द्वारा नागरिकों को बेहतर ढ़ग से खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिये जोनल अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।