आरोग्य सेतु को प्रचारित करने के लिए भारी भरकम विज्ञापन स्पेस तय किया
भारत के अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म शेयरचैट ने शनिवार को घोषणा की है कि आरोग्य सेतु ऐप के बारे में जागरुकता प्रसार हेतु वह अपने प्लैटफॉर्म पर 5 करोड़ रुपए के विज्ञापन क्रेडिट्स अलग से रख रहा है। आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा विकसित किया गया है। इस ऐप का उद्देश्य सूचनाएं देना और सक्रियता के साथ लोगों तक पहुंचना तथा उन्हें कोविड19 से संबंधित जोखिमों, सर्वश्रेष्ठ विधियों एवं उपयोगी परामर्श प्रदान करना।
अगले कुछ दिनों में शेयरचैट 15 भाषाओं में अपने 6 करोड़ से अधिक प्रयोक्ताओं के बीच आरोग्य सेतु के लिए व्यापक विज्ञापन अभियान चलाएगा। इससे शेयरचैट के प्रयोक्ताओं के समक्ष आरोग्य सेतु का ब्यौरा प्रकट करने में मदद मिलेगी। शेयरचैट बीते कुछ हफ्तों विविध गतिविधियां कर चुका है जिनका उद्देश्य यही है कि लोगों को कोविड19 के बारे में सत्यापित जानकारी प्राप्त हो, ये जानकारियां शेयरचैट के टॉप ट्रैंडिंग फीड में शामिल रहती हैं, 13 से अधिक भाषाओं में कोविड19 से जुड़ी सामग्री के तथ्यों को जांचा गया तथा शेयरचैट पर मौजूद विविध कानून प्रवर्तन एवं सरकारी अकाउंट्स की सामग्री को प्रचारित किया जा रहा है।
शेयरचैट में पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर बर्जिस वाय मालू ने कहा, ’’एक भारतीय स्टार्टअप होने के नाते आरोग्य सेतु ऐप को जनता तक पहुंचाने के अभियान का हिस्सा बनने पर हमें गर्व है। हम प्रधानमंत्री के प्रयास की प्रशंसा करते हैं कि उन्होंने तीव्रता से ऐसा प्लैटफॉर्म निर्मित कराया जो कोविड 19 के बारे में लक्षणों की जानकारी, सर्वश्रेष्ठ विधियों और इसके प्रसार को रोकने के लिए उपयोगी परामर्श मुहैया कराता है। हमें आशा है कि हमारे इस कदम से आरोग्य सेतु को और ज्यादा भारतीयों तक पहुंचाने में बहुत सहायता मिलेगी।’’