
प्रवेक्षक की देख रख में जाब कार्ड से वंचित कार्ड धारकों का भी किया गया निशुल्क वितरण
आम सभा, (एजेंसी) सेवरही/कुशीनगर। विकाश खण्ड सेवरही अन्तर्गत ग्राम सभा सेवरही में ग्राम प्रधान के सहयोग से सभी कार्ड धारक अन्तोदय व पात्र गृहस्थी को निशुल्क खद्दान वितरण किया गया। उलेखनिय है कि विकाश खण्ड सेवरही अन्तर्गत ग्राम सभा सेवरही के ग्राम प्रधान ब्याश निषाद ने अपने उचित दर विक्रेता से मिलके बताया कि ग्राम सभा के पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों में कुछ ही लोगों के नाम से ही जाब कार्ड है.
लेकिन सभी कार्ड धारक मजदूर तत्व के लोग है जो कि ठेला चलाने या मजदूरी कर के अपना भरण पोषण करते है लेकिन इस लॉक डाउन में वो घर से बाहर कहीं भी मजदूरी करने नहीं जा रहे है जिससे कि वो पैसे देने में असमर्थ है जिसको देखते हुए ग्राम प्रधान बयाश निषाद ने उचित दर विक्रेता से शासन आदेश के अनुसार अन्तोदय व पात्र गृहस्थी जाब कार्ड धारकों को निशुल्क वितरण के बाद जो पात्र गृहस्थी कार्ड धारक वंचित रह जा रहे है उनका भी निशुल्क खद्दान वितरण करने के लिए खुद कुछ सहयोग करने की अपील करते हुए बाकी कार्ड धारकों का ग्राम प्रधान ने पैसा देकर निशुल्क वितरण कराया जा रहा है जिससे की गरीब कार्ड धारकों को इस लॉक डाउन में परेशानी न हो। इस मौके प्रवेक्षक अश्वनी राय, ग्राम प्रधान बेयास निषाद, जोटिलाल, राजा यादव, रामाकांत, पहवारी, व तमाम ग्राम वासी मौजूद रहे।
Dainik Aam Sabha